कम इनकम की वजह से बढ़ रही है दिल की बीमारी: रिसर्च

कम इनकम की वजह से बढ़ रही है दिल की बीमारी: रिसर्च

सेहतराग टीम

दिल की बीमारी आज के समय में काफी फैल रही है। इसके चलते लगातार मरने वालों की सख्यां बढ़ती चली जा रही है। वहीं एक शोध में सामने आया है कि उन देशों में दिल की बीमारी से मरने वालों की सख्या अधिक है जहां जरुरत से ज्यादा कम आय है। द लसंट के मुताबिक यह शोध विश्व के 195 देशों के करीब के 1.20 लाख लोगों पर किया गया है।

पढ़ें- घंटों कुर्सी पर बैठने से युवा हो रहें है अवसाद रोगी: शोध

शोध से पता चला है कि 1990 से 2017 के बीच 34.5 प्रतिशत लोगों की जान दिल की बीमारी के कारण हुई है, जबकि 2017 में एक साल से कम उम्र के करीब 70 प्रतिशत बच्चों की मौत दिल की बीमारी से हुई, जो कि जन्मजात बच्चों की मौतों का सबसे बड़ी संख्या है।

शोध से ये भी पता चला है कि जैसे ही देशों की एसडीआई बढ़ी है, वैसे ही मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, जन्म से दिल की बीमारी किसी भी देश के सामाजिक स्थिती का कारण नहीं है, जो कि दुनिया के गरीब देशों से कम हैं, क्योंकि इन देशों में बच्चों को जिंदगी बचाने को लेकर सेवाएं नहीं दी जातीं।

गेरनार्ड मार्टिन (जो बच्चों के नेशनल अस्पताल से हैं, ने शोध में अपना योगदान दिया है) उन्होंने बताया कि काफी अधिक आय वाले देश, जैसे अमेरिका में हम बच्चों के जन्म से पहले जब बच्चा 20 महीने का होता है, तभी दिल की स्थिती को जांच लेते हैं।

पढ़ें- रोजाना मांस, सोया और बादाम के सेवन से बीमार हो सकता है दिल

संयुक्त राष्ट्र ने दिल की बीमारी से होने वाली मौतों को कम करने के लिए प्राथमिकताएं दीं, ताकि जन्मे बच्चे और 5 साल से कम उम्र के बच्चों को इस बीमारी से होने वाली मौतों से बचाया जा सके।

 

इसे भी पढ़ें-

डिप्रेशन और तनाव को मिटाना है तो खाइए चॉकलेट, जानें और क्या-क्या होते हैं फायदे

अलसी के बीज का इस्तेमाल कर करें वजन कम, इन 4 तरीकों में भी असरदार

तांबे के बर्तन का पानी पीना सेहत के लिए अमृत सामान, लेकिन इन चीजों का ख्याल रखें

AC और परफ्यूम से रहें दूर, नहीं तो कोरोना वायरस दे सकता है घर में दस्तक

 

 

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।